दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तमन्ना भाटिया ने पूरी की 'नवंबर स्टोरी' की शूटिंग - तमन्ना भाटिया नवंबर स्टोरी

तमन्ना भाटिया बहुत ही जल्द वेब सीरीज 'नवंबर स्टोरी' में नजर आएंगी. उन्होंने सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है. सीरीज को जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

Tamannaah Bhatia wraps up November Story
तमन्ना भाटिया ने पूरी की 'नवंबर स्टोरी' की शूटिंग

By

Published : Jan 8, 2021, 7:30 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'नवंबर स्टोरी' की शूटिंग पूरी कर ली है.

गुरुवार देर रात को अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'आज 'नवंबर स्टोरी' की शूटिंग पूरी कर ली. यह मेरे लिए काफी शानदार परियोजना रही है और आपके द्वारा इस रोमांचक सीरीज को देखे जाने का मुझसे और अब इंतजार नहीं हो रहा है. इसे जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. इस यादगार सफर के लिए अपनी टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं.'

तमन्ना ने फोटो में अपने लुक को साझा किया है. तस्वीर में भारतीय परिधान पहनीं तमन्ना को गंभीर मुद्रा में देखा जा सकता है.

पढ़ें : कोरोना वायरस के चलते अभिनेता यश नहीं मनाएंगे जन्मदिन

तमन्ना हिंदी थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' के तेलुगू रीमेक में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा, वह हिंदी फिल्म 'बोले चूड़ियां' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ दिखाई देंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details