मुंबई :नब्बे के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय टीवी शो 25 साल बाद 'स्वाभिमान' फिर से वापसी कर रहा है.
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस धारावाहिक में किटू गिडवानी,मनोज वाजपेयी, रोहित रॉय, अंजू महेन्द्रू, आशुतोष राणा, अचिंत कौर, तनाज सलीम, राजीव पॉल और दीपक पराशर जैसे कलाकोरो ने अभिनय किया है.
पढ़ें : पार्थ ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया
शो का अहम हिस्सा रह चुके रोहित रॉय का कहना है, ' दर्शकों ने पिछले कुछ वर्षों में मुझे कई भूमिकाओं और पात्रों में देखा और सराहा है, लेकिन हर अभिनेता के जीवनकाल में एक विशेष शो और चरित्र होता है, जो उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल देता है. मेरे लिए वह किरदार ऋषभ मल्होत्रा का है जो मैंने 'स्वाभिमान' में निभाया था.
यह शो विशेष रूप से 19 अप्रैल को टाटा स्काई सीनियर्स पर प्रसारित होगा.