दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जी5 पर आज से होगा सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'अतीत' का प्रीमियर - सस्पेंस थ्रिलर फिल्म अतीत ज़ी5

इस सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म में राजीव खंडेलवाल, प्रियामणि राज और संजय सूरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह सीरीज़ तनुज भ्रामर द्वारा निर्देशित है. जिसका प्रीमियर 21 अप्रैल से ज़ी5 पर किया जाएगा.

suspense thriller film ateet
suspense thriller film ateet

By

Published : Apr 21, 2020, 5:08 PM IST

मुंबई : ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 ओरिजिनल लॉकडाउन के दौरान बेहतर कंटेंट के रिलीज़ के साथ लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.

इसी कड़ी में 21 अप्रैल को एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'अतीत' प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

इस सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म में राजीव खंडेलवाल, प्रियामणि राज और संजय सूरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

बात की जाए कहानी की तो इसकी कहानी कैप्टन अतीत राणा के परिवार के इर्द गिर्द बुनी गई है. जब कैप्टन अतीत राणा (राजीव खंडेलवाल) लापता हो जाते है और उन्हें सेना द्वारा मृत घोषित कर दिया जाता है. तब उनके सहयोगी विश्व कर्मा (संजय सूरी) अतीत की पत्नी जानवी (प्रियमणि राज) से शादी करने के लिए आगे आते है और उनकी बेटी की देखभाल करने की जिम्मेदारी लेते हैं. लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब अतीत अपने परिवार को फिर से पाने के लिए एक दशक के बाद लौट आते हैं.

यह सीरीज़ तनुज भ्रामर द्वारा निर्देशित है. जिसका प्रीमियर 21 अप्रैल से ज़ी5 पर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details