मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने गुरुवार को अपनी वेब सीरीज आर्या के दूसरे सीजन की पुष्टि की. अभिनेत्री इसका ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'वह आईने में तूफान देखती है. आर्या सीजन 2. आपकी इच्छा हमारे लिए आदेश है. लव यू गाइज.'
सुष्मिता ने राम माधवानी वेब सीरीज के साथ पर्दे पर वापसी की. आर्या का पहला सीजन हिट साबित हुआ, जिसके दूसरे सीजन का दर्शकों को काफी इंतजार है.
पढ़ें : मैंने अपने समय का उपयोग खुद को संभालने के लिए किया : सुष्मिता सेन