मुंबई: अभिनेत्री आशा नेगी ने उस सोशल मीडिया पोस्ट को करारा जवाब दिया है, जिसे स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर कुछ भी पोस्ट न करने पर उन्हें ट्रोल किया था.
आशा ने सोमवार को टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत संग काम करने के अपने अनुभव के बारे में एक वीडियो अपलोड किया.
उन्होंने लिखा, 'पवित्र रिश्ता' का एक हिस्सा बनना जिंदगी को बदल देने वाला एक अनुभव रहा. सर्वश्रेष्ठ कास्ट और क्रू के साथ काम करने के चलते इस शो को उस वक्त नंबर वन शो होना ही था. पूर्वी के तौर पर मुझे फैंस से ढेर सारा प्यार मिला और मुझे उस टीम के साथ काम करने के दिन हमेशा याद आएंगे.'
हालांकि आशा का यह वीडियो एक यूजर को पसंद नहीं आया.