दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रीति भट्टाचार्जी ने जीता 'सुपर स्टार सिंगर' का खिताब, छूना चाहती हैं लता जी के पैरे - प्रीति भट्टाचार्जी ने जीता

कोलकाता की प्रीति भट्टाचार्जी ने गायन रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Superstar Singer: Prity Bhattacharjee wins the trophy

By

Published : Oct 7, 2019, 1:52 PM IST

मुंबई : टीवी शो 'सुपर स्टार सिंगर' सीजन वन में कोलकाता की 9 साल की प्रीति भट्टाचार्य विजेता बनी. रविवार को हुए सुपर स्टार सिंगर के सुपर फिनाले में प्रीति को विजेता घोषित किया गया. मुंबई में हुए सुपर फिनाले के लिए आये करीब एक करोड़ वोटों के बीच ये फैसला किया गया. विजेता को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रूपये भी मिले.

करीब 15 हफ़्तों तक चले इस शो में प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ,अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा को ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने का मौका मिला. इन छह कंटेस्टेंट ने अपने अपने टीम के कप्तानों नितिन कुमार, सलमान अली ज्योतिका तंगरी और सचिन कुमार वाल्मीकि के साथ मिल कर परफॉर्म भी किया. ये शो दो से 15 साल तक के बच्चों के सिंगिंग टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए शुरू किया गया है. नितिन कुमार को शो का बेस्ट कैप्टन चुना गया.



वहीं, प्रीति ने कहा, "मैं काफी खुश हूं, अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. अब मैं सिर्फ लता जी, आशा जी और श्रेया दीदी से मिलना चाहती हूं और उनके पैर छूकर उनका आर्शीवाद लेना चाहती हूं."

इस मौके पर शो के तीनों जज हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली के साथ लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जोड़ी के प्यारेलाल और अनु मलिक विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे. शो में कंटेस्टेंट और उनके मेटर्स ने परफॉर्म किया. द कपिल शर्मा शो के कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने भी परफॉर्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details