मुंबई: अभिनेता सुमीत व्यास का कहना है कि डिजिटल दुनिया अभिनेताओं को कुछ नया करने और आजमाने का मौका देती है.
फिलहाल वह वेब सीरीज 'ऑफिशियल भूतियागिरी' रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने दिलावर राणा उर्फ डी-सर की भूमिका निभाई है.
सुमीत ने कहा, 'मेरा मानना है कि डिजिटल प्लेफार्म आपको अलग-अलग कहानियां सुनाने और अद्वितीय चरित्रों का निर्माण करने की अनुमति देता है और इससे हमें नए काम का प्रयास करने का भी अवसर मिलता है.'
'ऑफिशियल भूतियागिरी' वेब सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को लांच हुआ है.