दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुगंध मिश्रा और संकेत भोसले ने शेयर की शादी की तस्वीरें - सुगंध मिश्रा और संकेत भोसले शादी

सुगंधा मिश्रा और कॉमेडियन संकेत भोसले 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गएं. उन्होंने सोशल माडिया पर अपनी शादी की फोटोज को शेयर किया, जो कि काफी पसंद की जा रही है.

सुगंध मिश्रा और संकेत भोसले ने शेयर की शादी की तस्वीरें
सुगंध मिश्रा और संकेत भोसले ने शेयर की शादी की तस्वीरें

By

Published : Apr 29, 2021, 9:35 AM IST

मुंबई : सुगंधा मिश्रा और कॉमेडियन संकेत भोसले ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज को शेयर किया.

दोनों की शादी 26 अप्रैल को जालंधर में हुई थी. फोटो में संकेत, सुगंधा को जयमाला पहना रहे है. पिंक लहंगे में सुगंधा बेहद खूबसूरत लग रही है, वहीं संकेत भी शेरवानी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं.

पढ़ें : शुभांगी आत्रे का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव

संकेत को टीज करते हुए सुंगधा ने फोटो के साथ कैप्शन दिया, 'इसी के साथ योर लाइफ, माई रूल्स'. सुंगधा-संकेत के पोस्ट पर उनके दोस्तों ने दोनों ढेर सारी बधाईयां दी.

एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'बधाई और ईश्वर का आशीर्वाद', जबकि नेहा कक्कड़ ने पोस्ट किया 'बधाई हो तुम दोनों को.' बता दें कि सुगंधा और संकेत 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा थे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details