मुंबई : वैश्विक क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित करते हुए, मंगलवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने प्रतिष्ठित दूसरे एशियन कंटेंट अवार्ड्स 2020 में, एक रोमांचक उपलब्धि हासिल की है. बता दें एशियन कंटेंट अवार्ड्स,बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 का एक हिस्सा है.
'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन 2 की स्टार कास्ट कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, सयानी गुप्ता और गुरबानी जज ने 'बेस्ट राइजिंग स्टार' श्रेणी में शानदार जीत हासिल की है.
आप को बता दें इस से पहले भी 'एमी अवॉर्ड्स' के लिए 'फ़ोर मोर शॉट्स प्लीज़' को 'कॉमेडी शो' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
अमेज़न ओरिजनल की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा, "मुझे यह जानकर खुशी और गर्व है कि विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मंच जैसे कि एशियन कंटेंट अवार्ड्स ने हमारे अमेजन ऑरिजनल सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' को और हमारी प्रतिभा को सम्मानित किया है."