मुंबईः इंडियन ओरिजिन के स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की दुबई में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 36 साल के कॉमेडियन मंजूनाथ जिनको लंबे समय से हाई लेवल एंजाइटी की शिकायत थी, दुबई में फ्राइडे को ऑडियंस से भरे हॉल में परफॉर्मेंस दे रहे थे. इसी दौरान मंजू ने हाई लेवल एंजाइटी की शिकायत की और बगल में बेंच पर बैठ गए. बैठते ही मंजू जमीन पर गिर गए...
ऑडियंस को लगा कि ये उनके परफॉर्मेंस का हिस्सा है.
पढ़ें- सिल्वेस्टर स्टैलोन हुए सलमान की फैन फॉलोइंग के कायल!
स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू अबू धाबी में पैदा हुए और बाद में दुबई शिफ्ट हो गए थे. इनके फेलो कॉमेडियन और दोस्त मिक्दाद दोहादवाला ने कहा, 'उसका आखिरी एक्ट था. वो स्टेज पर गया और अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहा था. वो अपने पिता और परिवार के बारे में बात कर रहा था और फिर वो अपनी एंजाइटी सफरिंग स्टोरी पर गया, स्टोरी के एक मिनट के अंदर ही वो गिर गया...
दर्शकों ने सोचा कि ये एक्ट का पार्ट है और क्योंकि वो एंजाइटी के बारे में बात कर रहा था इसलिए लोगों ने इसे जोक की तरह लिया.'
manjunath naidu monologue
मिक्दाद ने मंजू के मेडीकेशन से ठीक न होने की बात कहते हुए जोड़ा, 'उसके पैरेंटस गुजर चुके हैं और उसका एक भाई है मगर यहां उसका कोई रिश्तेदार नहीं है. आर्टस और कॉमेडी सर्कल के लोग ही उसकी फैमली है.'