नई दिल्लीः अजीज मिर्जा का 1989 का धारावाहिक 'सर्कस', जिसके जरिए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था, दूरदर्शन पर अपनी वापसी कर रहा है.
सर्वजन के लिए प्रसारण करने वाले चैनल ने ऐलान किया कि डीडी नेशनल पर शो रविवार की रात 8 बजे से प्रसारित होगा.
डीडी नेशनल के ट्वीट में लिखा गया, 'शेरखान @DDNational पर वापस आ रहा है! दोस्तों, #घर पर रहें और अपने फेवरेट @iamsrk के #सर्कस - टीवी सीरीज (1989) - 28 मार्च से रात 8 बजे @DDNational पर देखें.'
'सर्कस' को मिर्जा और कुंदन शाह ने मिलकर निर्देशित किया था, और इसी से शाहरुख खान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री हुई थी. शो में रेणुका शहाणे और अभिनेता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी दिखाई दिए थे.
सीरीज का दोबारा प्रसारण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान होगा, जिसे कोरोना वायरस से बचने के लिए लागू किया गया है.
'सर्कस' के अलावा रजित कपूर स्टारर जासूसी धारावाहिक 'ब्योमकेश बख्शी' भी दूरदर्शन पर वापसी कर रहा है.