दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख का 'सर्कस' कर रहा है डीडी नेशनल पर वापसी - शाहरुख खान सीरीयल सर्कस

'सर्कस' जिसका निर्देशन अजीज मिर्जा और कुंदन शाह ने किया था, जिसके जरिए शाहरुख खान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री हुई, वह देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान डीडी नेशनल पर वापसी कर रहा है.

ETVbharat
शाहरुख का 'सर्कस' कर रहा है डीडी नेशनल पर वापसी

By

Published : Mar 28, 2020, 2:35 PM IST

नई दिल्लीः अजीज मिर्जा का 1989 का धारावाहिक 'सर्कस', जिसके जरिए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था, दूरदर्शन पर अपनी वापसी कर रहा है.

सर्वजन के लिए प्रसारण करने वाले चैनल ने ऐलान किया कि डीडी नेशनल पर शो रविवार की रात 8 बजे से प्रसारित होगा.

डीडी नेशनल के ट्वीट में लिखा गया, 'शेरखान @DDNational पर वापस आ रहा है! दोस्तों, #घर पर रहें और अपने फेवरेट @iamsrk के #सर्कस - टीवी सीरीज (1989) - 28 मार्च से रात 8 बजे @DDNational पर देखें.'

'सर्कस' को मिर्जा और कुंदन शाह ने मिलकर निर्देशित किया था, और इसी से शाहरुख खान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री हुई थी. शो में रेणुका शहाणे और अभिनेता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी दिखाई दिए थे.

सीरीज का दोबारा प्रसारण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान होगा, जिसे कोरोना वायरस से बचने के लिए लागू किया गया है.

'सर्कस' के अलावा रजित कपूर स्टारर जासूसी धारावाहिक 'ब्योमकेश बख्शी' भी दूरदर्शन पर वापसी कर रहा है.

चैनल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट लिखा, 'मस्ट वॉच - #रजित कपूर को उस रोल में जिससे उन्हें हमेशा जोड़ा जाएगा.. जासूसी शो #ब्योमकेशन बख्शी 28 मार्च से सुबह 11 बजे सिर्फ @DDNational पर.'

पढ़ें- दूरदर्शन फिर से करेगी 'रामायण' का प्रसारण, जनता की मांग पर लिया गया फैसला

इससे पहले भी मिथक सीरीज 'रामायण' और 'महाभारत' को दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित करने का ऐलान किया गया.

आज ही सुबह 9 बजे 'रामायण' के पहले एपिसोड का दोबारा प्रसारण हुआ. भगवान राम के जीवन पर आधारित यह सीरीज पहली बार 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुई थी और इसने क्लासिक कल्ट का दर्जा हासिल कर लिया.

वहीं दूसरी सीरीज 'महाभारत' जो कौरवों और पांडवों के महायुद्ध पर आधारित है, उसे 1988 में पहली बार टीवी पर दिखाया गया था और इसने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details