मुंबई: अभिनेत्री सृति झा ने अपने शो 'कुमकुम भाग्य' के प्रोमो की शूटिंग अपने घर पर पूरी की, उनका कहना है कि उन्हें अपनी टीम के साथ फिर शूटिंग करने का इंतजार है.
उन्होंने शूट के लिए खुद से अपना मेकअप, बाल और लाइटिंग कर फोन से प्रोमो शूट किया.
अभिनेत्री ने कहा, "सच कहूं तो, मैं कुमकुम भाग्य परिवार को मिस कर रही हूं. पहली बार मैं प्रज्ञा के रुप में गौरव दादा और शबाना दीदी के बिना तैयार हुई हूं. गौरव दादा मेरे मेकअप आर्टिस्ट हैं और शबाना दीदी मेरी हेयर स्टाइलिस्ट."