दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कुमकुम भाग्य' के सेट पर लगी आग, सृति झा ने दी अपने सुरक्षित होने की जानकारी - कुमकुम भाग्य सेट आग शॉर्ट सर्किट

हिंदी धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर बीते दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. हालांकि, कास्ट और क्रू सुरक्षित हैं. घटना मुंबई के किलिक निक्सॉन स्टूडियो में हुई. ऐसे में शो की कलाकार सृति झा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी.

Sriti Jha safe Kumkum Bhagya sets fire
Sriti Jha safe Kumkum Bhagya sets fire

By

Published : Jul 19, 2020, 5:52 PM IST

मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली स्मृति झा ने बताया है कि शो के सेट पर अचानक लगी आग के बाद वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक सेल्फी साझा की है, जिसमें वह माथे पर नारंगी रंग का टीका लगाए नजर आ रही हैं.

तस्वीर पर वह लिखती हैं, "आई ने मेरी नजर उतारी. मैं बिल्कुल सेफ हूं. हम अधिकतर समय ज्यादा नहीं बात करते हैं. उनके साथ मैं समझ नहीं पाती हूं कि क्या कहूं..लेकिन इसके लिए उन्होंने मुझे कॉल किया. कहां रखूं इतना प्यार."

PC-Instagram

एकता कपूर के डेली सोप 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर शनिवार को अचानक आग लग गई. मुंबई के चंदीवली इलाके में स्थित किलिक निक्सॉन स्टूडियो में हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.

आग लगने के वक्त शूटिंग चल रही थी, लेकिन सभी कलाकारों सहित क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details