मुंबईः हिंदी और मराठी फिल्मों की अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने अपने जन्मदिन पर फैंस को सबसे बड़ा तोहफा दिया. टीवी जगत की अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने बीते फरवरी में कुणाल बेनोडेकर से सगाई कर ली थी.
अभिनेत्री ने बीते दिन जन्मदिन के खत्म होते-होते फॉलोअर्स को हैरान कर दिया जब उन्होंने स्पेशल अनाउंसमेंट की और कुछ तस्वीरें साझा की, इन तस्वीरों में अभिनेत्री अपने मंगेतर के साथ हैं और उनकी सीक्रेट सगाई की कुछ प्यारी झलकियां हैं.
सोनाली ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, 'अपना जन्मदिन खत्म होने से पहले, मैं इसे एक खास ऐलान से संवारना चाहती हूं.. मिलिए मेरे मंगेतर कुणाल बेनोडेकर से. @keno_bear.' इसके बाद उन्होंने मराठी में लिखकर बताया कि उनकी सगाई 2 फरवरी, 2020 को हुई थी.
अभिनेत्री का इंस्टाग्राम कपल की सगाई की तस्वीरों से भरा हुआ है.