दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सिडनाज' के डेब्यू म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' ने पार किए 3 करोड़ व्यूज - भुला दूंगा 3 करोड़ व्यूज

'बिग बॉस 13' की मशहूर जोड़ी 'सिडनाज' यानि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के पहले ही म्यूजिक वीडियो ने धूम मचा दी है. दर्शन रावल द्वारा कंपोज किए गए गाने 'भुला दूंगा' ने 3 करोड़ व्यूज पार कर लिए हैं.

ETVbharat
'सिडनाज' के डेब्यू म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' ने पार किए 3 करोड़ व्यूज

By

Published : Mar 28, 2020, 7:29 PM IST

मुंबई : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पर गायक दर्शन रावल के नए गाने 'भुला दूंगा' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

रिलीज के महज कुछ ही दिनों के अंदर इस वीडियो को तीन करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. दर्शन ने इस बारे में कहा, 'गाने के रिलीज होने के बाद से मेरे सोशल मीडिया अकांउट में संदेशों की बाढ़ आ गई है. हमें पता था कि दर्शक इस गीत से खुद को जोड़ पाएंगे.'

इस गाने को इंडी म्यूजिक लेबल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 24 मार्च को रिलीज किया गया.

पढ़ें- सिद्धार्थ-शहनाज का गाना 'भुला दूंगा' रिलीज, फैंस को पसंद आया 'सिडनाज' का रोमांटिक अंदाज

इस सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंडी म्यूजिक लेबल के मैनेजिंग डायरेक्टर नौशाद खान ने कहा, 'भुला दूंगा' ने अपनी रिलीज के महज चंद घंटों के अंदर इतिहास रच डाला. इस गाने को दुनिया भर के प्रशंसकों से खूब प्यार मिल रहा है और हम अब तक इसे मिली प्रतिक्रियाओं से वाकई में बेहद खुश हैं. यूट्यूब पर इसे बीस लाख लाइक मिल चुके हैं. इतने कम समय में इतने सारे लाइक और कमेंट्स मिलना अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.'

इस गाने में सिद्धार्थ और शहनाज के बीच की गजब की केमिस्ट्री को दिखाया गया है, जो अपने प्रशंसकों के बीच 'सिडनाज' के नाम से मशहूर हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details