दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल के आखिरी गाने की तस्वीरें वायरल, फैंस बोले- गाना रिलीज करो - सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से उनके फैंस और अभिनय जगत को बड़ा धक्का लगा था. बिग बॉस 13 से उन्होंने अपनी नई पहचान बनाई थी और उनका करियर ऊंचाईयों पर जा रहा था. शो में उनके साथ शहनाज गिल की जोड़ी को खूब प्यार मिला था. अब सिद्धार्थ फैंस को अपनी यादों के सहारे छोड़ गए हैं. ऐसे में सिद्धार्थ और शहनाज के आखिरी वीडियो म्यूजिक एल्बम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज

By

Published : Sep 10, 2021, 6:46 AM IST

हैदराबाद :टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से उनके फैंस और अभिनय जगत को बड़ा धक्का लगा था. बिग बॉस 13 से उन्होंने अपनी नई पहचान बनाई थी और उनका करियर ऊंचाईयों पर जा रहा था. शो में उनके साथ शहनाज गिल की जोड़ी को खूब प्यार मिला था. अब सिद्धार्थ फैंस को अपनी यादों के सहारे छोड़ गए हैं. ऐसे में सिद्धार्थ और शहनाज के आखिरी वीडियो म्यूजिक एल्बम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

दरअसल, बिग बॉस 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को काम ही काम मिल रहा था. अपनी करीबी दोस्त शहनाज के साथ उन्हें वीडियो एल्बम भी मिल रहे थे. इस कड़ी में सिंगर श्रेया घोषाल का एक म्यूजिक वीडियो 'हैबिट' की तैयारी हो रही थी.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

इस गाने के जरिए एक बार फिर सिडनाज की जोड़ी को देखा जाने वाला था. इस एल्बम की आधी शूटिंग हो चुकी थी. गाना तो अभी रिलीज नहीं हुआ, लेकिन इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला

सिडनाज के इस गाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब फैंस इन तस्वीरों को देख गाना लॉन्च करने की मांग कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि सिडनाज का यह आधा गाना ही रिलीज कर देना चाहिए.

फैंस को सिडनाज की यह तस्वीरें बहुत अच्छा लग रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के इस गाने में नीले रंग का कॉम्बिनेशन ज्यादा नजर आ रहा है.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

बता दें, बीती 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके आक्समिक निधन से पूरे अभिनय जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी और उनके फैंस यहां तक कि कई सेलेब्स को उनके निधन पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा था. (इंस्टाग्राम-ओवेज सैयद)

ये भी पढे़ं : 'थलाइवी' की रिलीज से पहले कंगना रनौत ने शेयर किए 5 साड़ी लुक, देखे तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details