हैदराबाद : टेलीविजन अदाकारा श्वेता तिवारी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज शेयर किया है, जिसमें उनके पति अभिनव कोहली कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार और हिंसा करते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद अभिनव ने भी अपना पक्ष रखने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर श्वेता द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है.
बता दें कि श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनव को उनके और उनके बेटे रेयांश के साथ चलते देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर श्वेता ने लिखा, 'सच को अब सामने आने दो !!!! (लेकिन यह मेरे अकाउंट पर हमेशा के लिए नहीं रहने वाला है, मैं अंततः इसे हटा दूंगी, मैं अभी इसे सच्चाई को बाहर लाने के लिए पोस्ट कर रही हूं) इसी कारण मेरा बच्चा उससे डरा हुआ है! इस घटना के बाद मेरा बच्चा एक महीने से अधिक समय तक डर हुआ था, वह इतना डर गया था कि वह रात में ठीक से सो भी नहीं पाता था!'
पढ़ें : अभिनव कोहली ने खुद को बताया 'विक्टिम कार्ड का पीड़ित'
अभिनेत्री ने आगे लिखा, उसका हाथ दो दिन तक दर्द करता रहा, वह उसके पापा के घर आने से या उनसे मिलने से डरता है. मैं अपने बच्चे को इस मानसिक आघात से गुजरने नहीं दे सकती. मैं उसे शांत और खुश रखने की पूरी कोशिश करती हूं! लेकिन, यह भयानक आदमी यह सुनिश्चित करता है कि ऐसा न हो. अगर यह हिंसा नहीं है तो क्या है. यह मेरे सोसायटी का सीसीटीवी फुटेज है.
गौरतलब है कि श्वेता के आरोपों का जवाब देते हुए, अभिनव ने भी एक घंटे और सोलह मिनट का एक लंबा वीडियो साझा किया है, जिसमें वह 24 अक्टूबर, 2020 की हुई घटना के बारे में बात करते हुए अपना पक्ष रख रहे हैं.
अपने बचाव में, अभिनव ने कहा कि वह हमेशा श्वेता को अपने बेटे से मिलने के लिए अनुमति देते हैं, लेकिन श्वेता का रवैया उनके लिए समान नहीं है, इसलिए उन्हें कानूनी मार्ग का सहारा लेना पड़ा. अभिनव ने द जुवेनाइल जस्टिस (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) के तहत समतानगर पुलिस स्टेशन में श्वेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी लिखा है.
बता दें कि श्वेता की पहले राजा चौधरी से शादी हुई थी. अभिनेता ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए राजा को तलाक दे दिया और 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी.