दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

श्वेता साल्वे ने दिया ट्रोल्स को जवाब, कहा- 'जज करने से पहले पढ़ लो' - श्वेता साल्वे ट्रोल्स

'हिप हिप हुर्रे' टीवी शो फेम अभिनेत्री श्वेता साल्वे को अक्सर उनकी बोल्ड तस्वीरों के लिए ट्रोल किया जाता है. अभिनेत्री ने हालिया इंटरव्यू में ट्रोल्स का जवाब देते हुए कहा कि उनका पोस्ट हमेशा क्रिएटिव कैप्शन के साथ होता है, तो जज करने से पहले पढ़ लिया करें.

Shweta Salve reply on trolls
Shweta Salve reply on trolls

By

Published : May 26, 2020, 11:35 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री श्वेता साल्वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करने के लिए जानी जाती हैं. ऐसा कई बार हुआ है जब सोशल मीडिया यूजर्स को उनका पोस्ट पसंद नहीं आया है, और वह इन यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.

हालांकि, श्वेता का दावा है कि लोग उनकी तस्वीरों को लेकर गलत धारणा बना लेते हैं. मीडिया को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'मेरी हर तस्वीर पर कैप्शन मेरी एक कलात्मक राय के साथ आती है. इसलिए, मैं हमेशा अपने फॉलोअर्स से समय निकालकर पढ़ने का आग्रह करती हूं, न कि वे बस स्वाइप, ब्राउज करें और एक झलक देखकर जज कर लें. हम जो देखते हैं, उससे कहीं ज्यादा होता है.'

उन्होंने कहा, 'धैर्य से जो सुनते हैं, उनके लिए हमेशा एक सकारात्मक संदेश होता है, जो मुझे सीधे मैसेज करते हैं और मैं हर किसी को जवाब देती हूं. आज की दुनिया में हमें और ज्यादा खुलने और दूसरों को जज करने या दबाने के बजाए उनका स्वागत करने की जरूरत है.'

'हिप हिप हुर्रे,' 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' जैसे टीवी शे में काम कर चुकीं अभिनेत्री अपने पति हरमीत और बेटी के साथ इन दिनों गोवा में रह रही हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details