मुंबई: अभिनेत्री श्रुति बापना ने वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडो' में एक समलैंगिक का किरदार निभाया है. उनका कहना है कि जब उन्होंने यह भूमिका निभाई थी तो इसे लेकर वह आशंकित नहीं थीं.
यह पहली बार था जब श्रुति ने समलैंगिक का रोल निभाया. इतना ही नहीं उन्होंने इस थ्रिलर सीरीज में अभिनेत्री नित्या मेनन के साथ लिपलॉक सीन भी दिया.
श्रुति ने आईएएनएस को बताया, "जब मुझे यह रोल मिला, तो मैंने इन अंतरंग दृश्यों के बारे में ज्यादा नहीं सोचा. हां, एक अभिनेत्री के रूप में यह आसान नहीं है."
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अंतरंग समलैंगिक दृश्य करने के बारे में आशंकित थीं, तो उन्होंने इससे इंकार किया.