मुंबई : एक बार फिर से अभिनेत्री श्रेनु पारिख निर्माता दीप्ति कलवानी के आगामी शो में आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी. बता दें कि अभिनेत्री श्रेनु 'इस प्यार को क्या नाम दूं...एक बार फिर' शो से लोकप्रिय हुईं थी. फिलहाल शो का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
फिर से टीवी शो पर आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी श्रेनु पारिख - श्रेनु पारिख
'इस प्यार को क्या नाम दूं..एक बार फिर' शो से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री श्रेनु पारिख निर्माता दीप्ति कलवानी के आगामी शो में आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी.
अभिनेत्री श्रेनु पारिख
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रेनु ने कहा-" मैं 'बढ़ों बहू' की निर्माता दीप्ति कलवानी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. उनके पिछले प्रोग्रेसिव शो की तरह यह भी अलग तरह का और अनकन्वेंशनल पारिवारिक ड्रामा है. मैं एक अच्छी व आदर्श बहू का किरदार निभा रही हूं."
सूत्रों के मुताबिक जैन इमाम, अयूब खान, तन्वी डोगरा और परीक्षित साहनी जैसे कलाकारों के भी इस शो से जुड़ने की उम्मीद है.