दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Porn Film Case : राज कुंद्रा को आज कोर्ट से मिलेगी राहत या रिमांड ? - Raj Kundra to appear in court

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के लिए आज का दिन काफी अहम है. इस दिन दोनों का ही करियर दांव पर लगा है. एक ओर जहां पोर्नोग्राफी कंटेंट केस में जेल की सलाखों के पीछे बैठे राज कुंद्रा की आज कोर्ट में पेशी होनी है.वहीं शिल्पा शेट्टी ने 14 सालों बाद फिल्मों में वापसी की है.

Porn Film Case
आज कोर्ट में कुंद्रा की पेशी

By

Published : Jul 23, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 2:27 PM IST

हैदराबाद :अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पुलिस ने पॉर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई कर कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. वही, पुलिस आज फिर कुंद्रा को कोर्ट में पेश करेगी.

गौरतलब है कि आज का दिन राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के लिए काफी अहम है. इस दिन दोनों का ही करियर दांव पर लगा है. एक ओर जहां पोर्नोग्राफी कंटेंट केस में जेल की सलाखों के पीछे बैठे राज कुंद्रा की आज कोर्ट में पेशी होनी है.वहीं शिल्पा शेट्टी ने 14 सालों बाद फिल्मों में वापसी की है.

शिल्पा शेट्टी ने सालों बाद फिल्मों में कमबैक किया. इसे लेकर वे काफी उत्साहित भी थीं. फिल्म की रिलीज डेट के नजदीक राज कुंद्रा के अश्लील मूवी बनाने का खुलासा हुआ. जिसके बाद एंटरटेनमेंट जगत में खलबली मच गई. आनन फानन राज को गिरफ्तार किया गया. शिल्पा शेट्टी भी पति के विवादों में आने के बाद सोशल मीडिया और पैपराजी से दूर हो गईं. शिल्पा अपने शो सुपर डांसर के शूट पर भी नहीं गईं. वे फिल्म का प्रमोशन भी ठीक से नहीं कर सकीं. परिवार पर अचानक आई इस मुसीबत और विवाद के संकट के चलते शिल्पा का ये कमबैक फीका पड़ता दिख रहा है. शिल्पा और राज दोनों की ही प्रोफेशनल लाइफ पर आज फैसला होगा.

ये भी पढे़ें :साड़ी में नोरा कर रही थी 'मॉडल वॉक' चाल पर फैंस ने किया ट्रोल

वहीं, राज कुंद्रा पर चल रहा केस उनके आगे का करियर तय करेगा. राज को इस केस में सजा भी हो सकती है. अगर सजा हुई तो राज को प्रोफेशनली काफी नुकसान होने वाला है. पोर्नोग्राफी केस में नाम सामने आने के बाद राज कुंद्रा की इमेज की तो वैसे भी सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शिल्पा को भी ट्रोल किया जा रहा है. कपल को लेकर सोशल मीडिया पर निगेटिव माहौल देखा जा रहा है. राज के इस विवाद का शिल्पा की फिल्म, उनके स्टारडम और स्टेट्स पर साफ तौर पर असर पड़ रहा है.

एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

वही, आज एक्ट्रेस शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शेयर की. शिल्पा ने एक किताब की झलक शेयर की है, जिसमें वो James Thurber की लाइन्स पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर की उसमें लिखा- गुस्से में पीछे और डर से आगे मत देखो, लेकिन जागरूकता में चारों ओर देखो.

आगे पोस्ट में लिखा- 'हम गुस्से में उन लोगों की तरफ पीछे मुड़कर देखते हैं कि जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जो फ्रस्ट्रेशन हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है.''हम इस डर से आगे देखते हैं कि हम अपनी नौकरी खो सकते हैं, कोई बीमारी हो सकती है, या किसी अपने की मौत का डर. हमें यहां सही होना होगा.

ये भी पढ़ें :'कुंद्रा' की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

फिलहाल जो हो चुका है या जो सकता था उसे लेकर बेचैन नहीं दिखना, पर इसके बारे में जागरूकता रखनी है. '"मैं एक गहरी सांस लेती हूं, ये जानते हुए कि मैं लकी हूं कि मैं जिंदा हूं. मैं पास्ट में चैलेंजेस से बची हूं और फ्यूचर में चैलेंजेस से बचूंगी. कोई भी जरूरत मुझे आज अपनी जिंदगी जीने से रोक नहीं सकती.''

Last Updated : Jul 23, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details