चंडीगढ़ः पंजाबी अभिनेत्री-सिंगर और 'बिग बॉस 13' की फाइनलिस्ट रहीं शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों से इंकार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुख, जो पंजाब में राजनेता हैं, उन्होंने एक लोकल टीवी चैनल को बताया कि जिस दिन की घटना है उस दिन वह पूरा समय अपने घर पर बिता रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि उनके पास घर का सीसीटीवी फुटेज है जो सच्चाई को साबित कर देगा.
उन्होंने घटना के बाद धमकाने वाले इल्जाम से भी इंकार किया. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से यह साबित हो जाएगा कि वह निर्दोष हैं, साथ ही रोही ब्रिज, जिस एरिया में यह घटना हुई है वहां भी सीसीटीवी कैमरे हैं.
गुरूवार को, संतोख सिंह सुख के खिलाफ रेप के आरोप की रिपोर्ट्स आईं, साथ ही पता चला कि अमृतसर के पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज हुई है.