मुंबई :अभिनेता शरद मल्होत्रा हाल ही में डिजिटली रिलीज परियोजना 'प्रेम गजरा और चिली चिकेन' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है.
उनका कहना है कि इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इस काम में उन्हें मजा भी आया. शरद ने बताया, 'जब आप कुछ नया करते हैं, तो चीजें आसान नहीं रहती हैं, लेकिन आपके प्रयास और दुआओं को कभी अनदेखा नहीं किया जाता. हमें इस फिल्म के लिए खूब सारा प्यार मिल रहा है.