शक्ति अरोड़ा ने 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को कहा गुडबाय, लिखा इमोशनल पोस्ट - सिलसिला बदलते रिश्तों का
हैदराबाद: छोटे पर्दे पर आने वाला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' मार्च में ऑफ एयर होने जा रहा है. अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से ये सीरियल काफी ज्यादा चर्चा और विवादों में रहा. शो में कुणाल (शक्ति अरोड़ा) और अदिति शर्मा (मौली) लीड रोल में हैं. खबर यह है कि शक्ति अरोड़ा ने सीरियल को गुडबाय कह दिया है.
PC-Instagram
जी हां, एक्टर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. हालांकि शो से अलविदा लेते वक्त शक्ति अरोड़ा काफी इमोशनल नज़र आए.
उन्होंने लिखा- 'अलविदा कहना हमेशा दुखद होता है, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं शो सिलसिला... से बहुत सारी यादें लेकर जा रहा हूं. अब नई शुरुआत और शानदार अवसरों के लिए भी तैयार हूं. #Silsila की पूरी टीम को चियर्स.'
दूसरे ट्वीट में एक्टर ने लिखा- 'मेरे सभी शुभचिंतकों और दर्शकों का शुक्रिया. मैंने अपने स्तर पर पूरी कोशिश की कि इस शो के साथ आप सबका मनोरंजन कर सकूं. मैं वादा करता हूं कि भविष्य में भी मैं अपने काम के प्रति ईमानदार रहूंगा. आप सभी को थैंक्यू .. ढेर सारा प्यार. जल्द ही मिलूंगा.'
बता दें कि पिछले साल स्टोरी को लेकर विवाद बढ़ने के बाद शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि फिर फैंस की डिमांड पर शो को दोबारा से टीवी पर वापस लाया गया. दर्शकों ने शो को भरपूर प्यार दिया.
शो में दृष्टि धामी ने नंदिनी का रोल निभाया था. नंदिनी के कुणाल के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. बाद में दृष्टि ने ये शो छोड़ दिया था. अब सीरियल में ईशान-मौली और कुणाल के बीच लव ट्राएंगल चल रहा है.
देखना होगा कि मेकर्स शो को किस मोड़ पर खत्म करते हैं. वैसे सिलसिला... के ऑफएयर होने की बात जानकर फैंस काफी निराश हैं. खबरें हैं कि शो का पार्ट-2 भी आएगा.