दिल्ली

delhi

शहीर शेख ने बचपन की महत्वाकांक्षाओं पर की बात

By

Published : Aug 4, 2020, 7:34 AM IST

साल 2009 में 'क्या मस्त है लाइफ' के साथ टेलीविजन में अपना डेब्यू करने के बाद शहीर 'महाभारत (2013-14 सीरीज)' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे कई शोज में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके एक्टर शहीर शेख का कहना है कि मैं किस तरह की जिंदगी जीना चाहता हूं यह मेरे दिमाग में बचपन से तय था और यही मेरा लक्ष्य था."

Shaheer Sheikh childhood ambition
Shaheer Sheikh childhood ambition

मुंबई: टेलीविजन स्टार शहीर शेख का कहना है कि बचपन में अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी देना ही उनकी जिंदगी का मकसद था.

साल 2009 में 'क्या मस्त है लाइफ' के साथ टेलीविजन में अपना डेब्यू करने के बाद शहीर 'महाभारत (2013-14 सीरीज)' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसी परियोजनाओं में नजर आए.

वह कहते हैं, "अपने परिवार और करीबियों को एक बेहतर जिंदगी देने की मुझमें महत्वाकांक्षा थी क्योंकि जब जिंदगी में आपका सामना कठिन दौर से होता है तब आप मेहनत करते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपके परिवार को फिर कभी इस स्थिति का मुकाबला न करना पड़े."

उन्होंने आगे कहा, "बचपन में जब कोई मुझसे पूछता था कि तुम बड़े होकर क्या चाहते हो तो मैं कहता था कि मैं एक अच्छा बेटा, एक अच्छा दोस्त बनना चाहता हूं तो मैं किस तरह की जिंदगी जीना चाहता हूं यह मेरे दिमाग में तय था और यही मेरा लक्ष्य था."

शहीर फिलहाल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में नजर आ रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details