दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शान और ऋतुराज मोहंती रियलिटी शो में फ्रंटलाइन वर्कर्स को देंगे श्रद्धांजलि

रियलिटी टीवी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के आगामी एपिसोड में गायक शान और ऋतुराज मोहंती कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि देंगे.

Shaan and Rituraj Mohanty pay tribute to frontline workers on reality show
शान और ऋतुराज मोहंती रियलिटी शो में फ्रंटलाइन वर्कर्स को देंगे श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 23, 2021, 9:28 AM IST

मुंबई :गायक शान और ऋतुराज मोहंती संगीत रियलिटी टीवी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के आगामी एपिसोड में कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि देंगे. इसका एपिसोड शनिवार को प्रसारित होगा और इसमें गायक नूर-ए-खुदा गाएंगे और इस गीत के माध्यम से वह महामारी और हर किसी के दुख को समाप्त करने का अनुरोध करेंगे.

शूटिंग के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित 'नूर-ए-खुदा' गाने के बाद शान ने कहा, 'मैं सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स, कोविड योद्धाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो इस महामारी में दूसरों की मदद करने के लिए अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं. मेरी टीम की ओर से और वास्तव में इस शो में शामिल सभी लोगों की ओर से, मैं इस महामारी को समाप्त करने के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करना चाहूंगा.'

पढ़ें : पूरब कोहली और रसिका दुगल लौट रहे हैं 'आउट ऑफ लव' सीजन 2 के साथ

शान ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह महामारी जल्द ही खत्म हो जाएगी.

कोविड योद्धाओं को गायक शान और ऋतुराज की श्रद्धांजलि उस समय दी जा रही है, जब भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और देश में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं और यहां रोजाना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details