मुंबई :गायक शान और ऋतुराज मोहंती संगीत रियलिटी टीवी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के आगामी एपिसोड में कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि देंगे. इसका एपिसोड शनिवार को प्रसारित होगा और इसमें गायक नूर-ए-खुदा गाएंगे और इस गीत के माध्यम से वह महामारी और हर किसी के दुख को समाप्त करने का अनुरोध करेंगे.
शूटिंग के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित 'नूर-ए-खुदा' गाने के बाद शान ने कहा, 'मैं सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स, कोविड योद्धाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो इस महामारी में दूसरों की मदद करने के लिए अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं. मेरी टीम की ओर से और वास्तव में इस शो में शामिल सभी लोगों की ओर से, मैं इस महामारी को समाप्त करने के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करना चाहूंगा.'