मुंबई: वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच 'ऑफिस ऑफिस' टीवी शो का पुन: प्रसारण हो रहा है. अभिनेता संजय मिश्रा कहते हैं कि सिनेमा की दुनिया में खुद का नाम बनाने से पहले उनके लिए सिटकॉम एक बड़ा पूर्वाभ्यास था.
संजय ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि 'ऑफिस ऑफिस' टीवी पर पुन: प्रसारित हो गया है और यह सही समय पर वापस आ गया है. मैंने 'ऑफिस ऑफिस' पाने से पहले फिक्शन में ज्यादा काम नहीं किया था. इस अवसर के लिए धन्यवाद, मैं इस उद्योग में जहां हूं वहां हूं."