दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्मों में एंट्री से पहले 'ऑफिस ऑफिस' मेरे लिए बहुत अच्छा रिहर्सल रहा: संजय मिश्रा - संजय मिश्रा ऑफिस ऑफिस

'ऑफिस ऑफिस' टीवी पर पुन: प्रसारित हो रहा है. ऐसे में इसमें एक अहम किरदार में नजर आने वाले एक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि यह धारावाहिक उनके लिए एक बहुत अच्छा रिहर्सल रहा है.

Sanjay Mishra Office Office
Sanjay Mishra Office Office

By

Published : Apr 15, 2020, 9:52 AM IST

मुंबई: वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच 'ऑफिस ऑफिस' टीवी शो का पुन: प्रसारण हो रहा है. अभिनेता संजय मिश्रा कहते हैं कि सिनेमा की दुनिया में खुद का नाम बनाने से पहले उनके लिए सिटकॉम एक बड़ा पूर्वाभ्यास था.

संजय ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि 'ऑफिस ऑफिस' टीवी पर पुन: प्रसारित हो गया है और यह सही समय पर वापस आ गया है. मैंने 'ऑफिस ऑफिस' पाने से पहले फिक्शन में ज्यादा काम नहीं किया था. इस अवसर के लिए धन्यवाद, मैं इस उद्योग में जहां हूं वहां हूं."

उन्होंने कहा, " 'ऑफिस ऑफिस' में काम करना और विशेष रूप से पंकज कपूर जैसे उत्कृष्ट अभिनेता के साथ मेरे लिए अद्भुत अनुभव था. सिनेमा में प्रवेश करने से पहले मेरे लिए यह बहुत अच्छा पूर्वाभ्यास था और सोनी सब पर शो को वापस देखना उन सभी खूबसूरत यादों को वापस लाता है."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details