दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पौराणिक शो 'राधाकृष्ण' से जुड़े संदीप अरोड़ा - महाभारत संदीप अरोड़ा

'महाभारत' और 'चंद्रगुप्त मौर्य' जैसे शोज में नजर आ चुके अभिनेता संदीप अरोड़ा पौराणिक शो 'राधाकृष्ण' का भी हिस्सा बन गए हैं. यह शो अब एक नए ट्रैक 'कृष्ण-अर्जुन गाथा' पर केंद्रित है.

PC-social media
PC-social media

By

Published : Jul 17, 2020, 6:09 PM IST

मुंबई: अभिनेता संदीप अरोड़ा पौराणिक शो 'राधाकृष्ण' का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहे हैं.

'महाभारत' और 'चंद्रगुप्त मौर्य' जैसे शो में नजर आ चुके अभिनेता ने कहा, "मैं विदुर का किरदार निभाकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. यह महाभारत की कहानी में केंद्रीय और सबसे शक्तिशाली पात्रों में से एक है."

PC-social media

उन्होंने आगे कहा, "उन्हें कुरु साम्राज्य का प्रधानमंत्री और पांडवों और कौरवों का चाचा भी कहा जाता है. उन्हें उस दौरान सबसे बुद्धिमान व्यक्ति कहा गया था. राजकुमार विकर्ण के अलावा विदुर ही एकमात्र थे जिन्होंने कौरव दरबार में द्रौपदी के अपमान का विरोध किया था. दिलचस्प बात यह है कि मैंने विकर्ण की भूमिका भी निभाई थी."

PC-Social Media

यह शो अब एक नए ट्रैक 'कृष्ण-अर्जुन गाथा' पर केंद्रित है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details