मुंबईः 'बिग बॉस' के होस्ट सलमान खान शायद अब अगले सीजन में शो में नजर न आएं, रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हाल ही में खत्म हुए 13वें सीजन में वह सिद्धार्थ शुक्ला की जीत से नाखुश दिखाइ दिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब इंटरनेट यूजर्स ने सीजन के फाइनल रिजल्ट पर आरोप लगाना शुरू किया कि चैनल ने इसे सिद्धार्थ के पक्ष में रिजल्ट बनाया, सोर्सेस के मुताबिक होस्ट सलमान खान भी रिजल्ट को लेकर नाखुश नजर आए. संयोगवश, सलमान ने वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
पढ़ें- 'बिग बॉस 13' के फिक्स होने की खबरों पर आसिम रियाज ने दिया यह जवाब
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अनकंफर्म्ड सोर्स का दावा है, 'सलमान खान को लगा कि चैनल पूरे सीजन में थोड़ा सा सिद्धार्थ शुक्ला के पक्ष में रहा है. सुपरस्टार तब गुस्सा हो गए जब चैनल ने सिद्धार्थ को विजेता के तौर पर चुना. यहां तक कि इसके बाद शूट में भी देरी हुई( इसीलिए शो के विनर का ऐलान रात 12 बजे के बाद किया गया). हालांकि, सलमान ने अब चैनल को साफ कर दिया है कि वह अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे.'
ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान के बिगबॉस छोड़ने की खबरें चर्चा में आई हों, इससे पहले भी बीते सीजन में 5 हफ्तों की बढ़ोतरी के बाद, शो में दो और हफ्तों को बढ़ाने की रिपोर्ट्स आई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि सलमान खान अपनी फिल्मों की वजह से चैनल को डेट्स नहीं दे सके.
(इनपुट्स- आईएएनएस)