हैदराबाद :टीवी की दुनिया में धमाल मचाने वालीं पंबाजी सिंगर शहनाज गिल एक बार फिर अपने चुलबुले अंदाज से छाने वाली हैं. दरअसल, बिग बॉस 15 का रविवार (30 जनवरी) को फिनाले हैं और इसके शूट शुरू हो चुके हैं. इसकी कुछ झलक चैनल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें एक बार फिर सलमान खान और शहनाज गिल का धमाकेदार वीडियो सामने आया है.
कैटरीना की शादी पर क्या बोलीं शहनाज?
बिग बॉस 15 के फिनाले में शहनाज गिल नजर आने वाली हैं. सामने आए प्रोमो में शहनाज एक बार फिर खुलकर सलमान खान के सामने बोलती नजर आईं. इस बार शहनाज ने सलमान खान की पोल ही खोलकर रख दी. दरअसल, इस प्रोमो में शहनाज गिल को यह कहते देखा जा रहा है, 'मैं अब पंजाब की कैटरीना कैफ से इंडिया की शहनाज गिल हो गई हूं, क्योंकि इंडिया की कैटरीना कैफ तो पंजाब की कैटरीना कैफ हो गई हैं...इतने सुनते ही सलमान कहते हैं करेक्ट है...सब खुश है.
ऐसे खुली सलमान खान की पोल
इतने में फिर शहनाज बोलती हैं....सर आप खुश रहो बस...इसके बाद शहनाज कहती हैं...सॉरी मैं ज्यादा तो नहीं बोल गई...शहनाज की फिर जुबान फिसली और कहा...बट.. सिंगल ज्यादा अच्छे लगते हो...इस पर सलमान खान ने अपने बयान से शहनाज के कान खड़े कर दिए....सलमान खान ने शहनाज के सिंगल वाले बयान पर कहा... हां, जब हो जाऊंगा तो ज्यादा अच्छा लगूंगा...इतने में शहनाज ने फिर जुबान चलाई और कहा...अच्छा कमिटेट हो...?
सलमान के गले लग फूट-फूटकर रोई थीं शहनाज
इससे पहले बिग बॉस 15 के सेट से वायरल हुए वीडियो में सलमान खान और शहनाज गिल को बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की याद में फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया था. शहनाज इस वक्त टूट चुकी थीं और सलमान के गले लग रोने लगी थीं. बता दें, शहनाज और सिद्धार्थ बहुत ही अच्छे दोस्त थे और लोगों में इनके अफेयर की बातें चलती थीं. दोनों ही बिग बॉस 13 में कमाल का खेल खेले थे. रविवार की रात बिग बॉस 15 का फिनाले है और घर में अब प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ही बचे हैं. बीते दिन खबर आई थी कि टॉप फाइव में पहुंचे कंटेस्टेंट निशांत भट्ट ने 15 लाख रुपये से भरा ब्रीफकेस ले खुद को फिनाले की रेस से बाहर कर लिया. बता दें, तेजस्वी प्रकाश शो की 15वीं विनर बनने जा रही हैं.
ये भी पढे़ं : Bigg Boss 15 : फिनाले की रेस से बाहर हुईं रश्मि देसाई, बेघर होने की तस्वीर वायरल