वेब सीरीज में वैज्ञानिक अवतार में दिखेंगी साक्षी तंवर - ekta kapoor
ऑल्ट बालाजी का यह शो चार महिला वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित होगा. जो मंगल ग्रह पर जाने की भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगी.
![वेब सीरीज में वैज्ञानिक अवतार में दिखेंगी साक्षी तंवर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3498678-641-3498678-1559915853283.jpg)
मुंबई: अभिनेत्री साक्षी तंवर, 'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे कार्यक्रमों के लिए घर-घर में मशहूर हैं और अब वह बहुत जल्द ही निर्माता एकता कपूर की आने वाली वेब सीरीज 'एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स' में एक वैज्ञानिक के किरदार को निभाते दिखेंगी.
ऑल्ट बालाजी का यह शो चार महिला वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित होगा. जो मंगल ग्रह पर जाने की भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगी.
इन चार महिला वैज्ञानिकों में से एक साक्षी भी होंगी, जिनके किरदार का नाम नंदिता होगा.