दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सैराट' स्टार रिंकू राजगुरू 'हंड्रेड' से करेंगी हिंदी डेब्यू - रिंकू राजगुरु हंड्रेड वेब सीरीज

मराठी हिट फिल्म 'सैराट' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं अभिनेत्री रिंकू राजगुरु अब हिंदी इंडस्ट्री में एंट्री मार रही हैं. अभिनेत्री डिजिटल शो 'हंड्रेड' में नजर आएंगी जिसमें लारा दत्ता और करण वाही भी अहम किरदारों में हैं.

ETVbharat
'सैराट' स्टार रिंकू राजगुरू 'हंड्रेड' से करेंगी हिंदी डेब्यू

By

Published : Apr 21, 2020, 9:23 AM IST

मुंबई: फिल्म 'सैराट' की अभिनेत्री रिंकू राजगुरु डिजिटल वेब सीरीज 'हंड्रेड' के साथ हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं.

इस शो में वह नेत्रा पाटिल नाम का एक किरदार निभाएंगी और उनकी भूमिका में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.

रिंकू ने कहा, 'हंड्रेड मेरा पहला डिजिटल शो है और यह काम करने का एक शानदार अनुभव है. यह माध्यम इस समय उफान पर है और मनोरंजन के प्रमुख स्रोतों में से एक है.'

हॉटस्टार स्पेशल शो में लारा दत्ता और करण वाही भी हैं.

शो के बारे में बात करते हुए रिंकू ने कहा, 'इस डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनना खुशी की बात है, विशेष रूप से हॉटस्टार जैसा एक मंच, जिसकी इतनी व्यापक पहुंच है. मुझे नेत्रा के रोल की ओर इस बात ने आकर्षित किया है कि लोग प्रत्येक एपिसोड एक नया पक्ष देखेंगे.'

पढ़ें- अपारशक्ति खुराना की ऑडियो शॉर्ट फिल्म 'हिसाब बराबर' रिलीज

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details