मुंबई: फिल्म 'सैराट' की अभिनेत्री रिंकू राजगुरु डिजिटल वेब सीरीज 'हंड्रेड' के साथ हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं.
इस शो में वह नेत्रा पाटिल नाम का एक किरदार निभाएंगी और उनकी भूमिका में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.
रिंकू ने कहा, 'हंड्रेड मेरा पहला डिजिटल शो है और यह काम करने का एक शानदार अनुभव है. यह माध्यम इस समय उफान पर है और मनोरंजन के प्रमुख स्रोतों में से एक है.'