'सेक्रेड गेम्स 2' का ट्रेलर आउट, 15 अगस्त से वापस आ रहा है 'गणेश गायतोंडे' - Sacred Games 2 Release on August 15
वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन का ऑफिशियल ट्रेलर आउट कर दिया गया है, जिसमें एक बार फिर गणेश गायतोंडे यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जबरदस्त किरदार देखने को मिल रहा है.
मुंबई: नेटफ्लिक्स की सबसे फेमस वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन का ट्रेलर आउट कर दिया गया है. ट्रेलर में गणेश गायतोंडे यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रेलर को नैरेट कर रहे हैं. एक्टर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रेलर में बेहद ही जबरदस्त नजर आ रहे हैं.
दूसरे सीजन के ट्रेलर की शुरुआत होती है पुरानी कहानी के रिवांइड से, इसके बाद सामने आते हैं वेब सीरीज के नए किरदार. कहानी पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प है इस बात का सबूत 2 मिनट 10 सेकेंड का ट्रेलर दे रहा है. ट्रेलर में नवाजुद्दीन, पकंज त्रिपाठी और सैफ अली खान की जबरदस्त तिकड़ी देखने को मिली.
नवाजुद्दीन ने वेबसीरीज का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'गायतोंडे इज बैक, मिलते हैं 15 अगस्त पर.'