दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रुबीना दिलाइक ने दोस्तों के साथ की मस्ती - Rubina Dilike has fun with friends

अभिनेत्री रुबीना दिलाइक ने दोस्तों के साथ आनंद लेते हुए एक पॉजिटिव वाइव के साथ तस्वीरें पोस्ट की. रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा कभी-कभी आपको दोस्तों की जरूरत होती है.

रुबीना दिलाइक
रुबीना दिलाइक

By

Published : Mar 29, 2021, 8:35 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री रुबीना दिलाइक ने दोस्तों के साथ रविवार का आनंद लेते हुए एक पॉजिटिव वाइव के साथ तस्वीरें पोस्ट की. बिग बॉस 14 विजेता की तस्वीरें उनके पति अभिनव शुक्ला ने क्लिक की. दिलाइक ने अपने अभिनेता दोस्तों टीना दरिरा कुवाजेरवाला, हुसैन कुवाजेरवाला, कीर्ति गायकवाड़ केलकर और अन्य के साथ पोज दिया.

रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा कभी-कभी आपको दोस्तों की जरूरत होती है. अभिनेत्री ने बिग बॉस की जीत के बाद फिर से काम शुरू कर दिया है.

पढ़ें : वायरल वीडियो: पति अभिनव के साथ नाटी पर नाचीं रूबीना दिलैक

वह दो साल बाद डेली शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की में सौम्या की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details