मुंबईः एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल रोमांटिक हॉरर स्टोरी में पहली बार काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं.
अभिनेत्री 'बालिका वधु', 'स्वरागिनी' और 'कुछ रंग प्यार के' जैसे फेमस टीवी सीरियलों में अपने काम की वजह से जानी जाती हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में फेमस हॉरर रोमांटिक टीवी सीरियल 'लाल इश्क' को जॉइन किया है.
'लाल इश्क' में फैंस रूप का एक अलग अवतार देखेंगे.
रूप दुर्गापाल करेंगी रोमांटिक हॉरर स्टोरी 'लाल इश्क' - बालिका वधु
'बालिका वधु' की स्टार एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल अब रोमांटिक हॉरर सीरियल 'लाल इश्क' का हिस्सा बनने जा रही हैं, अभिनेत्री अपने नए जोनर के लिए काफी उत्सुक हैं.
roop durgapal in laal ishq
पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम
अभिनेत्री ने अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरा कैरेक्टर पॉजिटिव है. वह पत्नी है और अपने पति से बहुत प्यार करती है. दर्शक स्टोरी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स को बहुत पसंद करेंगे. मैंने इस सीरियल को साइन किया क्योंकि यह एपिसोड आधारित है.'