दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कश्मीर के अरुण शर्मा ने अपने नाम किया 'रोडीज रियल हीरोज' का खिताब - रोडीज रियल हीरोज का खिताब

एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज रियल हीरोज के विजेता का ऐलान हो चुका है. इस शो को सिंगर रफ्तार की टीम के अरुण शर्मा ने जीत लिया है.

Roadies Real Heroes winner is Arun Sharma from gang Raftaar

By

Published : Aug 19, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:08 PM IST

मुंबई : एमटीवी का पॉपुलर शो रोडीज़ के 16वें सीजन रियल हीरोज के विजेता का ऐलान हो चुका है. कश्मीर के अरुण शर्मा ने इस शो की जीत का ताज अपने नाम किया है. अरुण सिंगर रफ्तार की टीम से थे. रोडीज का फिनाले रविवार शाम हुआ, जिसमें अरुण ने प्रिंस नरूला की टीम के बिधान श्रेष्ठा और अंकिता पाठक को मात देकर खिताब अपने नाम किया.

अरुण इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री आए थे. फाइनल राउंड में अरुण को अपने गैंग लीडर और साथियों को बचाने का एक बड़ा टास्क मिला था. अरुण ने यह टास्क बखूबी निभाया और जीत हासिल की. MTV रोडीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फिनाले के विनर का ऐलान किया.

वीडियो में रणविजय सिंघा विनर अरुण को इनाम देते नजर आ रहे हैं. अरुण को Droom.in की तरफ से एक सुपरबाइक गिफ्ट में दी गई है. इसके अलावा OYO रूम्स की तरफ से एक साल का फ्री स्टे भी मिला है. जीत हासिल करने के बाद अरुण ने इंडिया टुडे से बात और अपने सफर की कहानी शेयर की. अरुण ने कहा, 'मेरे लिए ये सफर थोड़ा अलग था. मैं शुरुआती राउंड में रिजेक्ट हो गया था. रणविजय सर ने मुझे बोला था कि तुम ताकतवर हो लेकिन बहुत स्वीट भी हो.

ये ऐसी चीज है जो रोडीज जैसे शो में नहीं चलती. क्योंकि यहां लोगों को चालाक होने की जरूरत है. रिजेक्ट होने के बाद मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर वापस बुलाया गया. एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की वजह से ये बहुत मुश्किल था.

ऐसा लगता है जैसे आपको साल के बीच में स्कूल में दाखिला मिला हो, जहां सभी लोग एक दूसरे के दोस्त हैं और आपको कोई पसंद नहीं करता. भले ही वो गैंग लीडर हो या कंटेस्टेंट्स. पहले दिन से लेकर आखिरी वोट आउट तक सभी लोग मुझे शो से बाहर देखना चाहते थे. लोगों का टारगेट होने से रोडीज का विनर बनने तक, ये फीलिंग बहुत शानदार रही है.'

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details