दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'राईजिंग स्टार' विनर बैनेट दोसांझ का भक्ति गीत 'वाहेगुरु' जल्द होगा रिलीज - Krishika Lulla

बैनेट दोसांझ की आवाज से सजा संजीव-अजय द्वारा कंपोज भक्ति गीत 'वाहेगुरु' ईरोज नाऊ पर जल्द रिलीज होगा.

Bannet Dosanjh

By

Published : May 10, 2019, 4:53 PM IST

मुंबई: भारत के पहले 'राईजिंग स्टार' विजेता बैनेट दोसांझ जल्द ही अपने भक्ति गाने को जारी करने वाले हैं. उनका दावा है कि इस गाने से श्रोताओं को 'दिव्यता का अनुभव' होगा.

बैनेट ने बयान में कहा, 'गायक के तौर पर एक बेहतरीन रचना को अपनी आवाज देने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं. संजीव-अजय द्वारा कंपोज 'वाहेगुरु' आपको दिव्यता का अनुभव कराएगा. मैं ईरोज नाऊ का शुक्रगुजार हूं, जो उन्होंने मुझे वाहेगुरु से जुड़ने का मौका दिया. लोगों को यह भक्तिपूर्ण गीत पसंद आएगा.'

यह भक्ति गीत ईरोज नाऊ पर जल्द रिलीज होगा.इस म्यूजिक वीडियो की निर्देशक कृशिका लुल्ला ने कहा, 'मैं इस गाने के साथ हमेशा से एक भक्ति वीडियो का निर्देशन करना चाहती थी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details