भुवनेश्वर: प्रसिद्ध ऑलीवुड पार्श्व गायिका तपू मिश्रा का पोस्ट कोविड जटिलताओं के कारण निधन हो गया. भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उसके पिता की भी 10 मई को कोविड संक्रमण से मौत हो गई थी. वह 36 वर्ष की थीं.
मिश्रा कोविड पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में थी, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मिश्रा के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिरकर 45 रह गया था, जिसके बाद उन्हें दो दिन पहले वेंटीलेटर पर रखा गया था. संक्रमण के कारण उनके फेफड़ों को भी काफी नुकसान हुआ था.
इस संबंध में एक अन्य सूत्र ने बताया कि उनका परिवार उपचार के लिए उन्हें कोलकाता ले जाने की योजना बना रहा था, राज्य के संस्कृति विभाग ने गायिका के इलाज के लिए कलाकार कल्याण कोष से एक लाख रुपये मंजूर किए थे.