दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 : घर आएंगे प्रतियोगियों के रिश्तेदार - बिग बॉस 13

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते फैमिली वीक फाइनली आने वाला है जिसका हर सीजन में दर्शकों को हमेशा इंतजार रहता है, तो इस हफ्ते होने वाले फैमिली वीक स्पेशल एपिसोड में बिग बॉस के घर आएंगे प्रतियोगियों के रिश्तेदार.

ETVbharat
बिग बॉस 13 घर आएंगे प्रतियोगियों के रिश्तेदार

By

Published : Jan 14, 2020, 9:29 PM IST

मुंबई: बिग बॉस 13 के जिस फैमिली वीक का इंतजार काफी समय से दर्शकों को था, आखिरकार वह प्रसारित होने के लिए तैयार है. उम्मीद की जा रही है कि यह सभी प्रतियोगियों के लिए भावुक कर देने वाला एपिसोड होगा.

घर का दौरा करने वाले परिवार के सदस्यों के बारे में कई अटकलें हैं. कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी भी दौरा करने वालों में शामिल होंगी. नामों का खुलासा हो गया है.

माहिरा शर्मा की मां सनाया आने वाली हैं, वहीं हाल के समय में गलत कारणों से खबरों में रहीं शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह घर में प्रवेश करेंगे तो उम्मीद की जा रही है कि बूस्ट कार्यक्रम में देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ शुक्ला की मां भी इस फैमिली वीक का हिस्सा होंगी.

फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि जब आकांक्षा घर में आएंगी और पारस को माहिरा के साथ उनके संबंध के लिए अपनी गर्लफ्रेंड का सामना करना पड़ेगा. लेकिन यह फैमिली वीक में नहीं होने जा रहा है, पारस की मां रूबी इसमें अपने बेटे से मिलने जाएंगी.

पढ़ें- कैफ़ी आज़मी की 101वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर दी महान शायर को श्रद्धांजलि

हाल ही में बिग बॉस में सलमान की फेवरेट कंटेस्टेंट जिन्हें वह पंजाब की कैटरीना कह कर पुकारते थे, उनकी हरकतों की वजह से उनपर बरस पड़े और उन्हें ताने भी सुनाए.

चैनल द्वारा जारी किए गए प्रीव्यू प्रोमो में सिद्धार्थ शहनाज को अंदर आने के लिए मनाने जाते दिख रहे हैं. शहनाज फिर से सुनने से इनकार करते दिख रही हैं. इसके बाद सलमान सिद्धार्थ को अंदर बुलाते दिखाई दे रहे हैं.

सलमान उनसे कहते हैं कि शहनाज को बाहर रहने दो. वह गुस्से में कहते दिख रहे हैं कि 'बदतमीजी की कोई जगह नहीं है इस घर में.'

एक अन्य क्लिप में सलमान शहनाज पर ताना मारते दिख रहे हैं. वह कहते हैं, 'वह दो साल की नहीं हैं, चार लोग जानने क्या लग गए हैं खुद को कैटरीना कैफ समझने लगी हैं.'

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details