दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'नागिन 4' में नजर आएंगी रश्मि देसाई, वायरल हो रहा फर्स्ट लुक - रश्मि देसाई का नागिन 4 से पहला लुक

रश्मि देसाई टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं और रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में आने के बाद तो उन्हें हर कोई जानता है. रश्मि के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उनकी चहेती स्टार की एंट्री अब 'नागिन 4' में होने वाली है. शो से उनका पहला लुक सामने आ गया है.

Rashami Desai's Naagin first look
Rashami Desai's Naagin first look

By

Published : Mar 12, 2020, 7:39 AM IST

मुंबई: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में अपने कारनामों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद अभिनेत्री रश्मि देसाई अब मशहूर टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन 4' में दिखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. शो में रश्मि के किरदार का पहला लुक सामने आ गया है.

हालांकि अभी तक रश्मि देसाई की कास्टिंग पर शो के मेकर्स और खुद एक्ट्रेस ने कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन इस वक्त इंटरनेट पर ऐसे कई सारे वीडियोज वायरल हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये BTS वीडियो 'नागिन 4' की शूटिंग के दौरान के हैं. रश्मि ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है.

वीडियो में रश्मि को शो के लिए होली के एक दृश्य को फिल्माते देखा जा सकता है. जिसमें रश्मि देसाई बा के साथ नजर आ रही हैं. सफेद रंग की साड़ी में वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

ऐसा बताया जा रहा है कि रश्मि ने जैस्मीन भसीन की जगह ले ली है, जो शो में निया शर्मा की बहन नयनतारा का किरदार निभा रही थीं. रश्मि और जैस्मीन 'दिल से दिल तक' में एक-दूसरे के साथ काम कर चुकी हैं.

अब शो में रश्मि जैस्मिन के रोल में दिखेंगी या कोई नया कैरेक्टर बनकर शो में एंट्री मारेंगी, इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है.

खैर, इस वीडियो से ये साफ है कि रश्मि होली सीक्वेंस के दौरान शो में एंट्री करेंगी. फिलहाल शो में होलिका दहन का ट्रैक चल रहा है. जहां विशाखा ने देव और बृंदा को अलग करने के लिए बड़ा दाव खेला है.

अब 'नागिन 4' में रश्मि क्या कमाल दिखा पाती हैं और शो की टीआरपी में आता है कितना उछाल. यह तो वक्त ही बताएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details