मुंबई :टेलीविजन अभिनेत्री और 'बिग बॉस 13' की स्टार रश्मि देसाई अपनी पहली वेब सीरीज 'तंदूर' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. शो में रश्मि पलक नाम की एक महत्वाकांक्षी राजनीतिज्ञ के रूप में दिखेंगी, जिसे अपने प्रेमी से चुपके से शादी करनी पड़ती है.
रश्मि ने कहा, 'शो में, पलक एक गृहिणी हैं, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी नहीं है. वह एक होने के लिए लड़ाई लड़ती है, लेकिन जिस लड़ाई और संघर्ष से वह गुजरती हैं, उसका परिणाम अच्छा नहीं मिलता. अलग-अलग परिस्थितियों से उसे गुजरना पड़ता है.'
पढ़ें : रूबीना ने की 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या के किरदार में वापसी