मुंबईः रमानंद सागर की क्लासिक हिट 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इन फोटोज के हैंडसम लुक्स पर कई फैंस का दिल आ गया है.
दूरदर्शन ने लॉकडाउन के दौरान लोगों का मनोरंज करने के उद्देशय से दोबारा 'रामायण' को टीवी पर प्रसारित करने का फैसला लिया था और अब 'रामायण' के लक्ष्मण अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं अपने लुक्स की वजह से भी लोगों के दिलों में घर कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा, 'मुझे अभी भी याद है कि मेरी सारी कजिन्स को सुनील लहरी पर बड़ा क्रश था, भारतीय टेलीविजन के पहले एंग्री यंग मैन #रामायण #रामायणऑनडीडीनेशनल.'
एक ने लिखा, 'याद है टीवी एक्टर सुनील लहरी जिन्हें फेमस टीवी सीरियल #रामायण में #लक्ष्मण के रूप में जाना जाता है, पहचान नहीं पाएंगे आप..'