मुंबईः वेटरन एक्टर्स राकेश बेदी, मनोज जोशी और विरेंद्र सक्सेना अपमकिंग वेब सीरीज 'फादर्स वॉल्यूम 2' के लिए एक साथ नजर आने वाले हैं.
अपकमिंग सीरीज में कूल डैड्स के कैरेक्टर में नजर आएंगे तीनों एक्टर्स और अभी की कुछ ट्रेंडिंग चीजों पर भी अपने हाथ आजमाएंगे, जैसे कि पबजी खेलना, वायरल वीडियो बनाना और वीकेंड्स पर चिल मारना.
राकेश बेदी, मनोज जोशी और विरेंद्र सक्सेना वेब सीरीज में आएंगे नजर
वेटरन एक्टर्स राकेश बेदी, मनोज जोशी और विरेंद्र सक्सेना अपकमिंग वेब सीरीज 'फादर्स वॉल्यूम 2' में एक साथ स्क्रीन पर 'कूल डैडी' के अवतार में नजर आएंगे.
fathers vol.2
पढ़ें- इंडिया में बनेगा 'हॉस्टेजेस' का सेकेंड सीजन
राकेश ने अपकमिंग सीरीज के बारे में बात करते हुए बोला, 'आज के समय में, लोगों के पास बस एक बटन की दूरी पर कंटेंट मौजूद है. यह बहुत जरूरी है कि सबको अपने आस पास हो रहे बदलावों पर ध्यान देना चाहिए. यह वेब सीरीज का जमाना है और लोगों को ऐसा कुछ चाहिए जो कुछ समय के लिए उन्हें हकीकत से परे कर दे.'
सीरीज का सेकेंड सीजन टीवीएफ प्ले और एमएक्स प्लेयर पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगा.