दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी खा रही थीं खाना, ये कंटेस्टेंट आया और कर दिया KISS, देखें वीडियो - करण जौहर

BIGG BOSS OTT : बिग बॉस ओटीटी में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख सबके होश उड़ गए. शो में पहुंचीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बैठी खाना खा रही थीं और शो के अन्य कंटेस्टेंट राकेश बापट आए और उनके गालों पर चूम लिया. चैनल ने इस पूरे नजारे का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Shamita shetty
Shamita shetty

By

Published : Aug 28, 2021, 5:23 PM IST

हैदराबाद : BIGG BOSS OTT : बिग बॉस ओटीटी में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख सबके होश उड़ गए. शो में पहुंचीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बैठी खाना खा रही थीं और शो के अन्य कंटेस्टेंट राकेश बापट आए और उनके गालों पर चूम लिया. चैनल ने इस पूरे नजारे का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं और उनके शो में ऐसी हलचल ना हो..ऐसा नामुमकिन है. चलिए विस्तार से बताते हैं..आखिर क्या है यह पूरा माजरा. वीडियो में देखा जा रहा है कि शमिता शेट्टी डाइनिंग एरिया में बैठी खाना खा रही होती हैं और राकेश बापट माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के लिए कदम बढ़ाते हैं. इतने में शमिता बोल पड़ती हैं कि इससे ज्यादा गर्म मत करो नहीं तो खाना सख्त हो जाएगा.

शमिता के बोलने के बाद राकेश पूछते हैं 'और कुछ'. इतना सुनने के बाद शमिता नजर उठाकर राकेश को देखती हैं और तपाक से बोलती हैं 'अगर तुम्हें कोई परेशानी है तो मैं खुद इसे कर लूंगी'. फिर राकेश जवाब देते हैं, 'मुझे तो कोई परेशानी नहीं है...मैं तो बस पूछ ही रहा था..फिर क्या था राकेश की बात सुन शमिता मुस्कुराती हैं और अलग ही अंदाज में कहती हैं, 'मेरे पास आओ और मुझे अभी इसी वक्त किस करो.'

शमिता का आदेश सुन राकेश उनके पास दौड़ पड़ते हैं और शमिता के गालों को चूम लेते हैं. वहीं, पास में खड़ी शो की अन्य कंटेस्टेंट और सिंगर नेहा भसीन इस पर पूरे नजारे पर कहती हैं 'सो स्वीट.'

बता दें, शो में कई बार राकेश और शमिता को एक-दूजे को फ्लर्ट करते हुए देखा गया है. साथ ही दोनों को भावुक पलों में भी साथ समय बिताते हुए देखा गया है. राकेश ने शमिता को उनके तलाक के बारे में भी खुलकर बताया था.

ये भी पढे़ं : श्रद्धा कपूर बनीं दुल्हन, रोहन श्रेष्ठ संग शादी पर मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे ने बोली ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details