मुंबई :सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के फिनाले में टॉप 2 में पहुंचे, लेकिन रुबीना दिलैक से हार गए. हालांकि, उनका कहना है कि आश्चर्यजनक तौर पर वह अपनी हार से दुखी नहीं हैं, बल्कि वह तो इस बात से ही खासे खुश हैं कि वे इस विवादित रियलिटी शो को जीतने वाले टॉप 2 प्रतियोगी बने.
देखें : 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना का फैंस के लिए खास संदेश : 'मैं आपकी वजह से हूं'
शो का ग्रैंड फिनाले रविवार की रात को हुआ. बिग बॉस के घर में 140 दिन बिताने के बाद इस मुकाम तक पहुंचे राहुल ने बताया, 'मैं बहुत खुश हूं. जिस दिन मैं इस शो में शामिल हुआ था, तब भी मैंने यहां तक पहुंचने की उम्मीद नहीं की थी. मैं टॉप 2 में पहुंचा और आश्चर्यजनक तौर पर मुझे इस बात का दुख नहीं है कि मैं जीत नहीं पाया. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अच्छे से यह गेम खेला और अब मैं अपने घर और गर्लफ्रेंड के पास वापस लौट रहा हूं.'