मुंबई :लोकप्रिय गायक राहुल वैद्य और अभिनेत्री एवं मॉडल दिशा परमार की शादी को लेकर कुछ समय से गपशप का दौर चल रहा है. इस जोड़ी ने जब शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं तो उनके प्रशंसकों में उत्साह पैदा हो गया. यह पता चला है कि तस्वीर उनके नए म्यूजिक वीडियो से है.
तस्वीरों में राहुल एक दूल्हे के गैटअप में तैयार हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दिशा गुलाबी लहंगे में दुल्हन के रूप में शानदार लग रही हैं. उन्होंने हैवी ज्वैलरी के साथ लुक को पूरा किया है.
पढ़ें : मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं सुरभि ज्योति
उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए कहा, 'नई शुरूआत.'
शादी के कपड़ों में तस्वीर साझा करने और इसके कैप्शन में नई शुरूआत लिखे जाने के बाद तस्वीर एक घंटे से भी कम समय में ही 1.6 लाख से अधिक लाइक्स बटोर चुकी थी. कई प्रशंसक ऐसे भी रहे, जिन्होंने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं.