मुंबई :अभिनेता-नर्तक राघव जुयाल अपने राज्य उत्तराखंड को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से लड़ने में मदद के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
वह राज्य काे अंतरराष्ट्रीय मदद दिलाने के लिए इंस्टाग्राम पर सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं. राघव ने गूगल पे नंबर के साथ अपनी कई पोस्ट में लिखा, 'दोस्तों हम अंतरराष्ट्रीय दान भी प्राप्त कर सकते हैं! कृपया दान करें !! कृपया मदद करें 'हैशटैग प्लीजहैल्पउत्तराखंड'. कृपया दान करें. राघव जुयाल एंड फ्रेंड्स.'
अभिनेता ने हाल ही में उत्तराखंड में कोविड की बिगड़ती स्थिति के बारे में एक वीडियो साझा करते हुए बताया है कि कैसे महामारी में चिकित्सा आवश्यकताओं के संबंध में प्रशासन को राज्य के दूरदराज के गांवों से कॉल आ रहे थे.