दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

EMMYS 2019: मरीना गेरा बनीं बेस्ट पर्फोर्मर, 'सेक्रेड गेम्स' की हुई हार

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 में इंडिया की तीनों सीरीज समेत अभिनेत्री राधिका आप्टे को भी हार का सामना करना पड़ा. राधिका आप्टे को हंगरियन एक्टर मरीन गेरा ने हराकर खिताब अपने नाम किया तो 'सेक्रेड गेम्स' को भी मैक माफिया से मात खानी पड़ी.

radhika apte and sacred games lost at emmys 2019
radhika apte and sacred games lost at emmys 2019

By

Published : Nov 26, 2019, 10:01 AM IST

मुंबईः हंगरियन एक्टर मरीना गेरा ने सोमवार को हुए 47वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में राधिका आप्टे को हराते हुए बेस्ट पर्फोर्मेंस का अवॉर्ड हासिल किया है.

एक्टर ने अपनी फिल्म 'ओरोक टेल'(एटेरनल विंटर) के लिए ट्रॉफी जीती जिसे स्जूपरमॉडर्सन स्टूडियो लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

अटिला स्जाज द्वारा डायरेक्टेड फिल्म औरत की कहानी दर्शाती हैं जो हंगरी में आक्रमण के दौरान सोवियत सोल्जर के जुल्म झेल रही है.

पढ़ें- एमी 2019: 'लस्ट स्टोरीज' की हुई हार, करण जौहर ने की जीओटी प्रोड्यूसर्स से मुलाकात

वहीं राधिका आप्टे को मिनिसीरीज फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में अपनी पर्फोर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं.

इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को हराकर यूके की सीरीज 'मैकमाफिया' ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब हासिल कर लिया.

क्यूबा पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस 'मैकमाफिया' ऐलेक्ट गॉडमैन की जर्नी को दर्शाता है जो परिस्थियों में पड़कर ऑर्गनाइज्ड क्राइम वर्ल्ड का हिस्सा बन जाता है.

वहीं, 'सेक्रेड गेम्स' में एक पुलिसवाले और गैंग्सटर की कहानी है जिनका कनेक्शन अतीत से जुड़ा है. गैंग्स्टर द्वारा कॉप की दी गई वॉर्निंग के बाद कहानी मुंबई को न्यूक्लियर अटैक से बचाने की ओर बढ़ जाती है.

इनके अलावा एमी में नॉमिनेट हुए दो और इंडियन प्रोजेक्ट्स 'लस्ट स्टोरीज' और 'द रिमिक्स' को भी हार का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019: राधिका आप्टे संग फिल्ममेकर्स ने की रेड कार्पेट पर शिरकत

ऑस्ट्रेलियन सीरीज 'सेफ हार्बर' ने 'लस्ट स्टोरीज' को हराकर मिनिसीरीज कैटेगरी में टॉप का खिताब जीता तो यूके की 'द रियल फुल मॉन्टीः लेडीज नाइट' ने द रिमिक्स को हराकर नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट कैटेगरी में जीत हासिल की.

एक्टर द्वारा बेस्ट पर्फोर्मेंस का खिताब टर्की के हालुक बिल्गिनर ने 'शहशियत'(पर्सोना) के लिए जीता.. ब्राजील की 'हैक इन द सिटी' ने शॉर्ट फॉर्म सीरीज का खिताब अपने नाम किया.

इंटरनेशनल इवेंट के रेड कार्पेट पर 'लस्ट स्टोरीज' के डायरेक्टर्स करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बैनर्जी ने शिरकत की और इनके साथ-साथ अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने स्टाइलिश अवतार में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details