मुंबई: अभिनेता अपर्णा दीक्षित और राहुल शर्मा के 'प्यार की लुका छुपी' शो ने 100 एपिसोड का एक बड़ा माइल स्टोन पार कर लिया है. शो की टीम ने इस मौके को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेलिब्रेट भी किया.
शो में सार्थक (राहुल) और सृष्टि (अपर्णा) अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ेंगे. वहीं सृष्टि अब एक नए बोल्ड अवतार में नजर आएंगी. इस शो में एलन कपूर द्वारा निभाए गए एक नए किरदार अंगद की एंट्री भी हुई है.
शो की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए अपर्णा ने कहा, "यह 100-एपिसोड की यात्रा ऐसे समय में हम सभी के लिए बहुत ही खास रही है. एक अभिनेता के रूप में यहां तक पहुंचने को लेकर मैं बहुत खुश हूं. यह लैंडमार्क हमारे दर्शकों के प्यार और स्नेह के बिना संभव नहीं था. इस सफलता का जश्न मनाते हुए हम सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानदंडों का पालन कर रहे हैं. चूंकि हमारा शो रोजाना प्रसारित होता है लिहाजा पूरी टीम दर्शकों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत प्रयास कर रही है."
राहुल ने कहा, "इस यात्रा का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि कहानी बिल्कुल वैसी ही बनी है, जैसी यह पहली बार मुझे सुनाई गई थी. आमतौर पर ज्यादातर शो में ऐसा नहीं होता. मैं इस शो को अपने जीवन में एक आशीर्वाद के रूप में मानता हूं."