दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'प्यार की लुका छुपी' के 100 एपिसोड पूरे, सितारों ने केक काटकर मनाया जश्न - प्यार की लुका छुपी 100 एपिसोड

छोटे पर्दे के चर्चित शो 'प्यार की लुका छुपी' के 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं. शो के कलाकारों ने केक काटकर इस खुशी को सेलिब्रेट किया. हालांकि इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया.

100 episode completed of Pyar Ki Luka Chuppi
100 episode completed of Pyar Ki Luka Chuppi

By

Published : Jul 16, 2020, 12:10 PM IST

मुंबई: अभिनेता अपर्णा दीक्षित और राहुल शर्मा के 'प्यार की लुका छुपी' शो ने 100 एपिसोड का एक बड़ा माइल स्टोन पार कर लिया है. शो की टीम ने इस मौके को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेलिब्रेट भी किया.

शो में सार्थक (राहुल) और सृष्टि (अपर्णा) अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ेंगे. वहीं सृष्टि अब एक नए बोल्ड अवतार में नजर आएंगी. इस शो में एलन कपूर द्वारा निभाए गए एक नए किरदार अंगद की एंट्री भी हुई है.

शो की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए अपर्णा ने कहा, "यह 100-एपिसोड की यात्रा ऐसे समय में हम सभी के लिए बहुत ही खास रही है. एक अभिनेता के रूप में यहां तक पहुंचने को लेकर मैं बहुत खुश हूं. यह लैंडमार्क हमारे दर्शकों के प्यार और स्नेह के बिना संभव नहीं था. इस सफलता का जश्न मनाते हुए हम सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानदंडों का पालन कर रहे हैं. चूंकि हमारा शो रोजाना प्रसारित होता है लिहाजा पूरी टीम दर्शकों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत प्रयास कर रही है."

100 एपिसोड पूरे होने पर केक काटकर जश्न मनाते शो के कलाकार

राहुल ने कहा, "इस यात्रा का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि कहानी बिल्कुल वैसी ही बनी है, जैसी यह पहली बार मुझे सुनाई गई थी. आमतौर पर ज्यादातर शो में ऐसा नहीं होता. मैं इस शो को अपने जीवन में एक आशीर्वाद के रूप में मानता हूं."

Read More: Birthday Special: 'बूम' से लेकर 'भारत' तक आसान नहीं था कैटरीना का सफर

एलन ने कहा कि इस लैंडमार्क तक पहुंचना आश्चर्यजनक है और वह इस यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हैं. सेट के माहौल को लेकर उन्होंने कहा, "सेट पर मैं बहुत खुशी और सकारात्मकता महसूस कर रहा हूं."

बता दें कि शो 'प्यार की लुका छुपी' बीते साल 10 दिसंबर से दर्शकों के बीच आया था.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details