दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस 13' का विजेता कौन? जानिए दर्शकों की राय... - बिग बॉस 13 के विजेता पर दर्शकों की राय

'बिग बॉस 13' का विजेता कौन बनेगा?... यह सवाल पूरे सीजन का सबसे अहम सवाल है और घरवालों के विजेता बनाने वाले दर्शकों की नजर में अपने-अपने विनर हैं.

public opinion on bigg boss 13 winner

By

Published : Nov 13, 2019, 8:18 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्टेड फेमस टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वां सीजन शुरू से ही सुर्खियों में रहा है. जिसकी एक दो वजह है लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान खान का मीडिया से भिड़ जाना और दूसरा बिग बॉस का नया फॉर्मुला जो कि है 4 हफ्ते में सीजन का फाइनल.

पहले हफ्ते की शुरुआत से ही घर में आए सभी कंटेस्टेंट्स के बीच अलग अलग रिश्तों की झलक देखने को मिली, किसी दिन गुस्सा, किसी दिन नोंक-झोंक और हर दिन नया ट्विस्ट.

और इन सबके उपर सलमान खान का वीकेंड का वार जो कि घर के कंटेस्टेंट्स के साथ देखने वाले लाखों-करोड़ों दर्शकों को भी भौचक्का कर देता है.

सर्प्राइज एलिमेंट के साथ शुरू हुआ यह सीजन हर बीते हफ्ते के साथ और भी मजेदार और खतरनाक होता जा रहा है. 29 सितंबर 2019 को शुरू हुआ 13वां सीजन का सर्प्राइज फाइनल आने में अब ज्यादा देर नहीं हैं और हर बीते दिन के साथ एक सवाल जो सबसे ज्यादा उठता है और लोग उसका जवाब जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं.

वह सवाल है कि बिग बॉस 13 का विजेता कौन होगा?...

पढ़ें- ट्विटर पर सलमान की हो रही आलोचना, यूजर्स ने कहा 'बायस्ड होस्ट'

बिग बॉस देखने वाले अलग-अलग किस्म के दर्शकों के अपने अपने फेवरेट्स हैं लेकिन ज्यादातर दर्शकों का मानना है कि अरहान, रश्मि और सिद्धार्थ फिलहाल सबसे ज्यादा स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट्स हैं.

एक दर्शक ने बताया, 'रश्मि आप बहुत अच्छे दिख रहीं हैं. और आप अपना गेम खेलें. मैं यही चाहता हूं कि आप सीजन खत्म होने के बाद आप बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ नजर आएं.'

एक और दर्शक ने बिग बॉस वाले अंदाज में कहा, 'सिद्धार्थ किसी को भी टारगेट करें न तो वह खुद शिकार हो जाता है. बाकी रश्मि अच्छा खेल रहीं हैं.'

हर दर्शक के अपने अपने फेवरेट्स हैं लेकिन रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान लोगों के फेवरेट्स में हैं. अब देखते हैं कि क्या ये कंटेस्टेंट्स फाइनल्स में अपनी जगह बना पाते हैं कि नहीं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details